Breaking News

दो नवंबर को लॉन्च होगा शानदार फीचर्स से लैस ये नया स्मार्टफोन - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

new-launches-htc-new-smartphone-will-be-launched-soon

स्मार्टफोन बाजार में हर महीने किसी न किसी कंपनी का नया फोन लॉन्च हो रहा है। ऐपल आईफोन 8 के बाद अब अगले महीने प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी अपना नया स्मार्टफोन ला रही है। इसकी लॉन्चिंग दो नवंबर को होने की उम्मीद है।
HTC U11 Plus नाम से लॉन्च होने वाले फोन की तस्वीर कंपनी ने टि्वटर पर शेयर की है। हालांकि इसमें फोन के मॉडल और नाम का जिक्र तो नहीं है, मगर ये माना जा रहा है कि ये फोन HTC U11 Plus का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस स्मार्टफोन को जो तस्वीर सामने आई है, उसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर आ रहा है। ऐसे में ये फोन इस फीचर से लैस होगा।
हालांकि इससे पहले इस स्मार्टफोन के कुछ और फीचर लीक हो चुके हैं। जानकारों की मानें तो एचटीसी के इस नए स्मार्टफोन को ओशन मास्टर नाम दिया जा सकता है।
ऐसे होंगे इस स्मार्टफोन के फीचर्स-
- HTC U11 Plus में 6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा, जोकि WQHD सपोर्ट करेगा। वहीं इस फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर होने की उम्मीद है, क्योंकि इसकी पिक्सल डेनसिटी 1440x2880 होगी।
- इस फोन के दो वेरिएंट में आने की उम्मीद है। एक वेरिएंट चार जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, वहीं दूसरे में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी।
- दोनों ही वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होगा। वहीं फोन की बैटरी 3930 mAh की होगी। साथ में तेजी से चार्ज करने के लिए क्विक चार्ज 3.0 होगा।

No comments