आधे घंटे में ही पूरी हो गई iPhone X की प्री-बुकिंग - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
भारत में शुक्रवार से एपल के आईफोन-एक्स की प्री-बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे में ही पूरी हो गई। यह बिक्री एपल के आधिकारिक पेज और कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी।
कुछ ही देर में बुकिंग खत्म होने के चलते आईफोन के फेन्स को निराशा हाथ लगी। प्री-बुकिंग के बाद अब इस फोन की बिक्री अगले शुक्रवार यानी 3 नवंबर से शुरू होगी। भारत में 64जीबी वाले आईफोन-एक्स की कीमत 89 हजार रुपए है, जबकि 256जीबी के फोन की कीमत 1.02 लाख रुपए है।
iPhone X के फीचर्स:
इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन को-प्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है।
No comments