iPhone एक्स की प्री-ऑर्डर बुकिंग उम्मीद से अच्छी : सौरभ कुमार श्रीवास्तव
अमेरिकी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल इंक ने अपने नवीनतम स्मार्टफोन आइफोन एक्स की फीकी बिक्री को लेकर चिंताओं को खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि आइफोन की दसवीं वर्षगांठ पर जारी आइफोन एक्स की प्री-ऑर्डर के जरिये बिक्री उम्मीद से बेहतर रही है।
कंपनी ने अमेरिका व भारत समेत कई देशों में शुक्रवार को प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू की। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है। अमेरिका में इस नवीनतम आइफोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर रखी गई है।
कंपनी ने प्री-ऑर्डर बुकिंग शुक्रवार को रात 12 बजे शुरू की थी। सितंबर में जब कंपनी ने दो आइफोन लांच करने की घोषणा की थी तब उसका शेयर करीब तीन फीसद उछल गया था। लेकिन पिछले दिनों आइफोन 8 की फीकी बिक्री को देखकर चिंता व्यक्त की जा रही थीं। इसके शेयर में भी गिरावट आई।
एप्पल की प्रवक्ता ने कहा कि आइफोन एक्स के लिए ग्राहकों का शुरुआती रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। बुकिंग उम्मीद से बेहतर रही है। हम हर उस ग्राहक तक जल्द से जल्द नया आइफोन पहुंचाना चाहते हैं जो इसे खरीदने का इच्छुक है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आइफोन एक्स की डिलीवरी पांच-छह सप्ताह बाद शुरू हो पाएगी जबकि तीन नवंबर को इसके लांचिंग की योजना है।
पिछले कई हफ्तों से विश्लेषकों के बीच नये स्मार्टफोन की मांग को लेकर चिंताओं के बीच नया आइफोन लांच किया गया है। पहली बार इसमें फेशियल आडेंटिफिकेशन सॉफ्टवेयर समेत कई नये फीचर दिये गये हैं। पिछले आइफोनों में फिंगरप्रिंट के जरिये आडेंटिफिकेशन का सिस्टम था।
विश्लेषकों ने नये आइफोन का उत्पादन लक्ष्य से कम रहने पर भी चिंता जताई है। दरअसल ट्रुडेप्थ कैमरा सिस्टम के उत्पादन में दिक्कतें आ रही हैं। आधुनिक केमरों और सेंसरों वाले इस सिस्टम के जरिये ही फोन फेस आइडी से अनलॉक होगा।
No comments