बर्गर में चीज की जगह को लेकर छिड़ी बहस, गूगल CEO सुंदर पिचई भी कूदे - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
अब तक आपने बर्गर खाते वक्त कभी नहीं सोचा होगा की उसमें चीज स्लाइस कहां रखी गई है। लेकिन दुनिया में इसी को लेकर बहस शुरू हो गई है और आलम यह है कि इस बहस में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी कूद गए हैं। मुद्दा गूगल और एपल के चीज बर्गर इमोजी से जुड़ा है।
दरअसल, बीकडेल मीडिया के संस्थापक थॉमस बीकडेल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने गूगल और एपल के चीज बर्गर इमोजी की तुलना की है। उन्होंने लिखा है कि दोनों इमोजी को उनमें लगे चीज की जगह अलग करती है। उन्होंने लिखा है, इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि एपल ने अपने चीज बर्गर इमोजी में चीज को बीच में रखा है वहीं गूगल ने इसे नीचे की तरफ रखा है।
उनके इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इसके बाद इस पूरे मामले में गूगल सीईओ सुंदर पिचई कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं अभी सारे काम छोड़कर सोमवार से इस मुद्दे पर ध्यान दूंगा। इसके बाद सोशल मीडिया में यह बहस गर्म हो गई है और बर्गर लवर्स इसमें चीज को कहां रखा जाना चाहिए इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं।
No comments