वॉट्सऐप ने जारी किया डिलीट फॉर एवरीवन फीचर, फिर भी नहीं होंगे सारे मैसेज डिलीट - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
व्हाट्सऐप ने बहुप्रतीक्षित "अनसेनेंड" सुविधा को पेश किया है, लेकिन यह अभी तक सभी यूजर्स के लिए सही से काम नहीं करता है। मगर, ऐप अब आपको यह सुविधा दे रहा है कि आप मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। ऐसा होने से हर किसी के लिए वह संदेश गायब हो जाएगा। हालांकि, इसके काम करने की रफ्तार काफी धीमी है।
जैसा कि WABetaInfo ने बताया है कि 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर काफी धीमा काम कर रहा है। इसका मतलब है कि इस अपडेट को व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स तक पहुंचने में समय लगेगा।
WABetaInfo ने कहा कि यदि 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर अभी आप तक नहीं पहुंचा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगले हफ्ते तक यह सुविधा आप तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आप व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी हो सकता है कि आप 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हों।
व्हाट्सऐप ने अपने एफएक्यू पेज पर कहा कि 'डिलीट फॉर एवरीवन' को काम करने के लिए आपके और जिस व्यक्ति के साथ आप चैटिंग कर रहे हैं, दोनों के पास लेटेस्ट वर्जन होने चाहिए। इतना ही नहीं, इस फीचर के जरिये आप उन ही मैसेज को डिलीट कर पाएंगे, जो सात मिनट पुराने हों। यदि किसी संदेश को भेजे हुए आठ मिनट हो चुके हैं, तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप ने यह भी कहा कि हो सकता है कि आप जिस व्यक्ति को चैट कर रहे हैं, वो आपके मैसेज को डिलीट करने से पहले इसे देख भी सकता है। यदि मैसेज को डिलीट करने का आपकी कोई कोशिश असफल हो जाती है, तो इसके लिए आपको सूचित नहीं किया जाएगा।
No comments