Breaking News

नई तकनीक से कुछ सेकंड में चार्ज होंगे स्मार्टफोन - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

ech-this-new-technique-will-charge-your-phone-in-few-seconds

वह दिन दूर नहीं जब आप अपने स्मार्टफोन को महज कुछ सेकंड में ही चार्ज कर सकेंगे। वैज्ञानिकों ने ऐसी नई तकनीक ईजाद की है जिससे यह संभव हो सकेगा। इस तकनीक से ऊर्जा संग्रह करने की डिवाइस की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार किया जा सकता है।
इस तरह की डिवाइस सुपरकैपेसिटर्स के तौर पर जानी जाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक से डिवाइस की ऊर्जा संग्रह करने की क्षमता दोगुनी होने के साथ ही वह फटाफट चार्ज भी हो सकती है। इस खोज से स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर हर चीज में इसके इस्तेमाल की राह खुल सकती है।
कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइकल पोप ने कहा कि सुपरकैपेसिटर्स को पारंपरिक बैटरियों के विकल्प के तौर पर पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है। इनमें सुधार, सुरक्षा और फटाफट चार्ज होने की भरपूर संभावनाएं हैं। हालांकि निम्न संग्रह क्षमता के कारण उपकरणों में मौजूदा सुपरकैपेसिटर्स का उपयोग सीमित है।

इस तरह बढ़ाई क्षमता
पोप और उनके साथियों ने सुपरकैपेसिटर्स की क्षमता बढ़ाने के लिए नई विधि अपनाई। उन्होंने इसके इलेक्ट्रोड पर तैलीय तरल नमक के साथ ग्रैफीन नामक कंडक्टर की पतली परत चढ़ाई। यह लिक्विड साल्ट ग्रैफीन की पतली परतों में अंतर रखने का काम करता है। इससे सतह के इलाके में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो जाती है। यह अधिकतम ऊर्जा संग्रह की क्षमता के लिए महत्वपूर्ण है।
बैटरी की जगह ले सकते हैं सुपरकैपेसिटर्स
पोप ने कहा कि सुपरकैपेसिटर्स की क्षमता बढ़ने का मतलब यह हुआ कि इन्हें आकार में छोटा और हल्का बनाया जा सकता है। इनको ज्यादातर उन उपकरणों में बैटरी की जगह लगाया जा सकता है जिन्हें जल्दी चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। इन सुपरकैपेसिटर्स का पारंपरिक वाहनों में लेड-एसिड बैटरियों की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।

No comments