Breaking News

रिलायंस जियो का 499 का 4जी प्लान है सबसे बेहतर जानें क्यों - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

mobile-reliance-jio-rs-499-4g-plan-is-better-than-even-the-12-month-plan

रिलायंस जियो ने 499 रुपए के नए 4जी प्रीपेड रिचार्ज वाउचर की घोषणा की है। इस प्लान के तहत एक जीबी प्रति दिन की लिमिट के साथ 91 दिनों के लिए यूजर को 91 जीबी डाटा मिलता है। यह प्लान कंपनी की 459 प्लान की तरह ही है, जिसमें 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिलता है।
अगर हम सालभर के लिहाज से देखते हैं, तो जियो के 499 रुपए और 459 रुपए के प्लान में सालाना क्रमशः 364 जीबी और 420 जीबी डेटा मिलता है। मान लें कि आप 499 रुपए के प्लान के साथ जाने का फैसला करते हैं, तो आपको साल में चार बार रीचार्ज कराना होगा और कुल 1,996 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
वहीं, जिओ के 459 रुपए के प्लान के साथ जाने पर आपको पांच बार रिचार्ज करना होगा और 2,295 रुपए खर्च करने होंगे। मगर, यहां यह बात गौर करने लायक है कि इन दोनों ही प्लान में रोजाना एक जीबी डेटा की लिमिट है।
अगर हम जियो के 4,999 प्रीपेड प्लान को देखते हैं, तो यह 360 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा ( यानी रोजाना एक जीबी डेटा से कम) देता है। हालांकि, इसमें कोई सीमा नहीं है कि आप रोजाना कितना डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिहाज से देखें तो सालाना प्लान को देखते हुए, 499 या 459 रुपए का प्लान ज्यादा बेहतर है, क्योंकि यह कम कीमत में ज्यादा डेटा देता है।

No comments