Breaking News

इन 4 सेटिंग्स को बदलें, तेज हो जाएगी 4G की स्पीड - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-guide-to-make-fast-your-4g-mobile-networks-speed-do-these-simple-changes-in-settings

कई यूजर्स का दावा है कि जियो फोन के 4जी में भी उन्हें वैसी स्पीड नहीं मिल रही है, जैसा दावा किया जाता रहा है। मगर, इस मामले में हम आपको बताना चाहते हैं कि कई बार आपके हैंडसट की वजह से भी आपको बेहतरीन स्पीड नहीं मिल पाती है।
ऐसा आपके मोबाइल की सेटिंग के सही न होने के कारण भी इंटरनेट की स्पीड धीमी हो सकती है। हम आपको ऐसी सेटिंग बताने जा रहे हैं, जिससे आपको फोन में इंटरनेट की तेज स्पीड मिलेगी। गौरतलब है कि यूजर्स को जियो के प्रिव्यू ऑफर के दौरान बताया गया था कि जियो सिम पर 20 से 25 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी। मगर, अब कई यूजर्स को ये स्पीड 3.5 एमबीपीएस की स्पीड ही मिल रही है।
ऐसे में जानें कि आपको अपने फोन की कौन सी सेटिंग्स बदलनी हैं और कैसे बदलनी हैं। इसके बाद फोन में इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं, जो आपको पहले से अधिक मिलेगी। जानकारी नहीं होने के कारण कई यूजर्स फोन में सही सेटिंग करके नहीं रखते। इससे इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत होती है।
इन सेटिंग को बदलना है
सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में जाएं। यहां मोबाइल नेटवर्क्स का विकल्प मिलेगा। इसके अंदर प्रिफर्ड नेटवर्क टाइप में LTE में सेट करें। इस तरह से एपीएन सेटिंग बदलकर आप अपने फोन की 4जी स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

इसके बाद फिर से मोबाइल सेटिंग्स में जाएं और एक्सेस प्वाइंट नेम को सेलेक्ट करें। यहां कई विकल्प दिखेंगे, जिसमें से आपको एपीएन प्रोटोकॉल वाला ऑप्शन चुनना है। इसे lpv4/lpv6 पर सेट कर दें।
यहीं पर Bearer का विकल्प भी मिलेगा, जिसे LTE पर सेलेक्ट करना है।
नेट पर काम करने के दौरान सिस्टम कुछ टैंपेररी फाइल्स को मैमोरी में सेव कर लेता है। इसकी वजह से भी कई बार स्पीड कम हो सकती है। इसलिए कैशे फाइल डिलीट करें। इससे भी स्पीड में फर्क पड़ता है।

1 comment: