Breaking News

एयरटेल इसी हफ्ते लॉन्च कर सकती है VoLTE सेवा, जियो को मिलेगी टक्कर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव


जियो अब तक भले ही VoLTE सर्विस के मामले में अकेली कंपनी हो लेकिन अब दूसरी कंपनियों ने भी इसकी तैयारी कर ली है। इसमें सबसे आगे है भारती एयरटेल। रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल अगले हफ्ते में अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार इसी से संबंधित करीब दो हफ्ते पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में एयरटेल की VoLTE सर्विस को टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, अब एक और रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें दावा किया गया है कि कंपनी अगले हफ्ते तक VoLTE सर्विस को लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले एयरेटल ने आधिकारिक तौर पर VoLTE सर्विस को इस वित्त वर्ष के आखिरी तक लॉन्च करने की बात कही थी।
जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर:
सूत्रों की मानें तो मुंबई और कोलकाता समेत कुछ अन्य मेट्रो सिटीज के यूजर्स को जल्द ही कंपनी की उनके फोन में VoLTE कॉल्स को एक्टिवेट करने का मैसेज भेजा जा सकता है। खबरों के मुताबिगक, एयरेटल VoLTE सर्विस इस वित्त वर्ष के आखिरी तक पूरे देश में उपलब्ध करा दी जाएगी। हालांकि, अभी एयरेटल ने अगले हफ्ते लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो एयरटेल, रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देता नजर आएगा। आपको बता दें कि भारत में केवल जियो की VoLTE सर्विस उपलब्ध करा रहा है।
3जी और 2जी में भी हो सकता है सुधार:
रिपोर्ट में कहा गया कि, “इसका मतलब अगर वॉयस और डाटा दोनों ही VoLTE पर उपलब्ध कराया जा सकता है तो 3जी और 2जी नेटवर्क को भी 4जी डाटा सर्विसेस के लिए सुधारा जा सकता है।” इससे पहले आई इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल इस सर्विस को टेस्ट करने के लिए स्मार्टफोन ब्रैंड्स को लेकर चर्चा कर रहा था। इसे टेस्ट करने के लिए एयरटेल ने करीब 15 मॉडल्स को पहले ही सुनिश्चित कर लिया है।

No comments