पीएनबी-बीएसएनएल का मोबाइल वॉलेट स्पीडपे लांच - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
पंजाब नेशनल बैंक और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को देश के 10 राज्यों में मोबाइल वॉलेट स्पीडपे शुरू कर दिया। पीएनबी का यह वॉलेट किसी भी ऑपरेटर वाले मोबाइल फोन से बिलों का भुगतान, फोन रिचार्ज के साथ-साथ उपयोगकर्ता अधिकृत रिटेल आउटलेट्स से पैसे जमा और निकालने में भी सक्षम होगा।
स्पीडपे उपयोगकर्ता एप्लिकेशन से इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं संचालित करने में सक्षम होंगे। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने इसकी लांचिंग के मौके परभारत में कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद के लिए बीएसएनएल, पंजाब नेशनल बैंक और प्रौद्योगिकी भागीदारों को बधाई दी।
इस दौरान बीएसएनएल और पीएनबी के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किया गया। समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़ (यूनियन टेरिटरी), हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड में तेज गति से सेवा का विस्तार करेगी।
No comments