Breaking News

ओणम पर Rcom का शगुन ऑफर, 1 GB डेटा के साथ 50 का टॉकटाइम - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

internet offer bipin web academy


 रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने कई प्लान्स पेश किए हैं। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) ने भी एक नया प्लान पेश किया है। यह प्लान ओणम के मौके पर पेश किया गया है। इस प्लान का नाम शगुन ऑफर रखा गया है। इसकी कीमत 101 रुपये है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, एयरटेल ने भी जियो को टक्कर देने के लिए नए प्लान पेश किए हैँ।


क्या है Rcom का नया प्लान ?
यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इसके तहत यूजर्स को 50 रुपये का टॉकटाइम और 1 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वॉयस कॉलिंग के लिए यूजर्स को 25 पैसे प्रतिमिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। यह प्लान हर सर्किल के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और मुंबई में 111 रुपये रखी गई है। इसे गुजरात के यूजर्स के लिए पेश नहीं किया गया है।
वहीं, एयरटेल भी अपने प्रीपेड यूजर्स को डाटा और वॉयस कॉल्स दे रही है। प्लान सर्किल के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। इसी के साथ सभी उपभोक्ताओं को समान रिचार्ज विकल्प मिलें ऐसा जरुरी नहीं है। एयरटेल ने 8, 15, 40, 349 और 399 रुपये के प्लान्स पेश किए हैं।


एयरटेल लाया 5 रुपये का प्लान
5 रुपये के इस प्रीपेड प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 4GB 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 7 दिनों की होगी। हालांकि, यह ऑफर 4G सिम अपग्रेड करवाने वाले यूजर्स के लिए है। इसी के साथ यह ऑफर एक बार रिचार्ज पर ही उपलब्ध है।

No comments