Breaking News

अपने स्मार्टफोन में आइकॉन की साइज बढ़ाने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

larg smart phone in hindi


आज स्मार्टफोन ने आपकी जिंदगी को आसान बना दिया है। बिजली,पानी के बिल भरने से लेकर केबल रिचार्ज तक, आप बैठे-बैठे अपने फोन से कर सकते हैं। लेकिन आपके स्मार्टफोन से जुड़ी कई ऐसी ट्रिक होती है, जो हमारे काम को और सुविधाजनक बना सकती हैं। इसमें ऐप आइकॉन्स का साइज बढ़ाने से काफी आसानी हो सकती है।
स्क्रीन छोटी होने पर कई बार फोन में मौजूद ऐप आइकन्स ठीक से क्लिक नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अगर इनका साइज थोड़ा बड़ा हो जाए तो यूजर्स के लिए सुविधाजनक रहता है। इस ट्रिक के जरिये आप फोन में मौजूद ऐप आइकॉन का साइज बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको Giganticon Big Icons ऐप को फोन में इंस्टॉल करना होगा।
ऐसे करें ऐप आइकॉन्स को बड़ा -
1 सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऐप Giganticon Big Icons को फोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
2 ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। इसमें आपको OK पर क्लिक करना है।
3 विजेट विकल्प के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कुछ देर तक टैप करें।
4 इसके बाद विजेट में जाकर Giganticon के लोगो पर क्लिक करें। इसे स्क्रीन पर शिफ्ट करें।
5 अब आपको आइकॉन का चुनाव करने का ऑप्शन आएगा। यहां किसी भी आइकॉन को सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसे भी आप सेलेक्ट करेंगे उसका आइकॉन बड़ा होकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

No comments