फेसबुक ने भारत में लॉन्च किया ब्लड डोनेशन फीचर, जानें इसके फायदे - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने बुधवार को घोषणा की है कि वह भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश करने जा रहा है। इससे आपात स्थिति में रक्त की जरूरत होने पर डोनर और रिसीवर दोनों आपस में जुड़ सकेंगे और खून की कमी से होने वाली मौतों की संख्या में कुछ कमी आएगी।
नए फीचर के बाद भारतीय यूजर्स फेसबुक पर ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फेसबुक का यह खास फीचर 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय ब्लड डोनर डे वाले दिन के लाइव हो जाएगा।
फेसबुक का कहना है कि भारत में सेफ ब्लड की कमी है और यहां कई परिवार सोशल मीडिया के जरिए ब्लड डोनर का पता करने की कोशिश करते हैं। इसे देखते हुए कंपनी ने यह फीचर पेश किया है। इसके जरिए ब्लड डोनर, हॉस्पिटल और मरीज आसानी से जुड़ सकेंगे। इसकी मदद से नजदीक के डोनर के बारे में पता लगाया जा सकेगा।
नए फीचर की उपयोगिता को सुनिश्चत कराने के लिए फेसबुक ने कहा कि वह गैर लाभकारी संगठनों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों और संभावित डोनर्स के साथ मिलकर काम करेगा। कंपनी की प्रोडक्ट मैनेजर हेल्थ हेमा बुदाराजू और साउथ एशिया के हेड ऑफ प्रोग्राम्स रितेश मेहता ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि यह नया फीचर लोगों को साथ आने में मदद करेगा, जो पहले नहीं हो पाता था।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि लोगों में जागरुकता फैलाकर और रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाकर हम चाहते हैं कि लोगों के लिए रक्त दान करना और जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिलने में आसानी हो। यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड और मोबाइल वेब पर पहले रिलीज किया जाएगा।
No comments