जियो के फीचर फोन की बुकिंग पर इसलिए लगा ब्रेक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन की बुकिंग को फिलहाल रोक दिया है। कंपनी का कहना है कि लाखो लोग पहले ही इस की यूनिट के लिए प्री-बुकिंग करा चुके हैं। आपको बता दें कि जियो फोन की बुकिंग खिड़की गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे खुली थी। लेकिन, भारी डिमांड के कारण साइट पर आए जबरदस्त ट्रैफिक के कारण साइट मिनटों में ही ठप हो गई।
ऐसे में जियो वेबसाइट और ऐप के जरियेए जियो के फीचर फोन की बुकिंग कराने वालों को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। हालांकि हालात पर बहुत ही जल्द नियंत्रण पा लिया गया। इसके बाद काफी सारे लोग मात्र 500 रुपए के भुगतान पर फोन की प्री बुकिंग कर पाए।
जियो के फीचर फोन की प्री-बुकिंग पर लगा ब्रेक -
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो के जियो फोन की बुकिंग को कंपनी ने फिलहाल के लिए रोक दिया है। कंपनी ने यह जानकारी भी नहीं दी है कि अगली बार बुकिंग विंडो कब ओपन होगी। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर पड़े संदेश में लिखा है कि हम आपको जानकारी देंगे कि जियो फोन की बुकिंग दोबारा कब शुरू होगी।
क्या हैं जियो के फीचर फोन के फीचर्स -
4G VoLTE फीचर से लैस जियो फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें 512एमबी की रैम के साथ 1.2GHz ड्युअलकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जियो फोन में 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें वाई-फाई सपोर्ट के साथ 2000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। साथ ही इसमें डिजिटल पेमेंट के साथ एनएफसी की सुविधा भी होगी।
No comments