Breaking News

ब्लू व्हेल गेम के 27वें स्टेज पर था यह लड़का, ट्रेन की छत पर दौड़ने की थी तैयारी - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

ब्लू व्हेल गेम के 27वें स्टेज पर था यह लड़का, ट्रेन की छत पर दौड़ने की थी तैयारी - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जयपुर का 16 साल का राहुल भी जानलेवा ब्लू व्हेल गेम के जाल में फंस गया। वह गेम की 27वीें स्टेज पर था, जिसमें उसे ट्रेन की छत पर दौड़ना था। पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया और वापस जयपुर ले आई। उसके पास से एक चाकू भी मिला है।
राहुल शर्मा जयपुर के करणीविहार इलाके में रहता है। उसके परिजनों ने 21 अगस्त को राहुल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने स्कूल में उसके दोस्तों से बात की तो पता चला कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रेस करना शुरू किया तो वह मुंबई में मिला। पुलिस ने मुंबई के चर्च गेट रेलवे स्टेशन से उसे पकड़ लिया और बीती देर रात को जयपुर लेकर पहुंची। फिलहाल उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह बच्चा रेलवे स्टेशन पर एकांत में गुमशुम अकेला बैठा था और उसके पास पुलिस को एक चाकू भी मिला है।
डीसीपी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि लापता हुआ बच्चा राहुल शर्मा स्कूल व घर पर ब्लू व्हेल गेम खेलता था। उसके बाद पुलिस ने तुरंत मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश शुरु की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि राहुल को गेम में इन्दौर जाने का टास्क मिला था। इसके लिए वह 21 जुलाई को ट्रेन से इन्दौर पहुंच गया। उसके बाद मुम्बई का टास्क मिला तो वह मुम्बई पहुंच गया।
टास्क के अनुसार राहुल ने मुंबई पहुंचकर एक चाकू खरीद लिया। उसे ट्रेन की छत पर खड़े होकर फोटो लेना था और इसके बाद एक टास्क और था। वह स्टेशन पर बैठा उस टास्क के मिलने का ही इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। राहुल के पास दो मोबाइल हैण्डसेट व 4 सिम कार्ड रखे हुए थे। रास्ते में चलते-चलते बार सिम कार्ड बदल रहा था। लेकिन आईटी टीम हैण्डसेट के ईएमआई नंबर के आधार लोकेशन ट्रेस करके आगे का रास्ता बताती रही। पुलिस टीम के साथ बच्चे के परिजन भी थे।
रेलवे स्टेशन की लोकेशन पर करीब दो घंटे घूमने के बाद एक कोने में गुमशुम बैठे लड़के पर नजर पड़ी तो परिजनों ने पहचान लिया। उसके बाद बच्चे से मोबाइल व चाकू ले लिया और देर रात जयपुर ले कर आ गए।

No comments