भारत में iPhone X की एंट्री आज, इसलिए है खास - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी है। भारत में आईफोन एक्स की एंट्री 3 नवंबर से होने जा रही है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट (64 और 256 जीबी) और दो रंगों (स्पेस ग्रे और सिल्वर) के साथ क्रमश: 89,000 रुपए और 1,02,000 रुपए में पेश किया गया है।
ऐपल ने आईफोन 10 या X को कुछ नई टेक्नॉलजीज के साथ पेश किया है, जो इसे खास और अन्य फोन्स से अलग बनाता है। जानें इसकी खूबियों के बारे में -
- ऐपल आईफोन-10 का डिजाइन इसे खास बनाता है। स्क्रीन को Edges तक फैला दिया गया है। इसकी वजह से फिंगरप्रिंट स्कैनर यानि होम बटन हटा दिया गया है। इसकी 5.8 इंच का स्क्रीन साइज भी कई लोगों को आकर्षित करेगा।
- फोन में होम बटन के ना होने से इंटरफेस पर काम करने का तरीका बदल जाएगा। चाहे आप किसी भी ऐप पर काम कर रहे हो, बस ऊपर की तरफ स्वैप करने पर होम स्क्रीन आ जाएगी।
- एक से दूसरी एेप में जाने के लिए आपको ऊपर की ओर स्वाइप कर के होल्ड करना होगा, इससे आपके सामने मल्टी-टास्किंग कार्ड आ जाएगा।
- कंट्रोल सेंटर के लिए ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करना होगा। हालांकि, आईफोन यूजर्स को होम बटन के चले जाने से थोड़ी दिक्कत जरूर होगी।
- आईफोन में फेस आईडी की सेटिंग्स करना सबसे आसान है। इसकी सेटिंग करने में आपको एक मिनट से भी कम समय लगेगा।
- ऐपल आईडी सेटअप और पासकोड एेड करने के बाद आप अपना चेहरा रजिस्टर कर सकते हैं। आपको बस कैमरा में सीधा देखना होगा और बताई जा रही दिशा में चेहरे को ट्विस्ट करना होगा। हर डिवाइस पर एक ही चेहरे को सेट किया जा सकता है।
- ऐपल का फेस आईडी फीचर सामान्य फेस अनलॉक से कई अधिक बेहतर और अलग है। फेस अनलॉक में आपकी फोटो को सामने रख कर भी लॉक खोला जा सकता है।
- इसे इतना सुरक्षित नहीं माना जाता, लेकिन आईफोन का फेस आईडी फीचर फ्रंट कैमरा, इंफ्रारेड कैमरा, फ्लड इल्युमिनेटर और डॉट प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर कार्य करता है। यह सुरक्षित होने के साथ-साथ एक्यूरेट भी है। इसे अंधेरे में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ऐपल के इस फोन पर रियर ड्यूल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके कैमरा से कम रोशनी में भी अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दोनों लेंसेज में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन है।
- इसमें पोर्ट्रेट मोड, पोर्ट्रेट लाइटनिंग, 20fps स्लो मोशन 1080p वीडियो और 60fps 4k रिजोल्यूशन वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- ये सभी फीचर्स फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का एक स्तर बढ़ा देते हैं। इससे वो सभी काम किए जा सकते हैं, जो यूजर्स किसी प्रोफेशनल कैमरा से कर सकते हैं।
No comments