Breaking News

आईफोन यूजर्स सावधान, iOS app चुरा सकता है आपके पर्सनल फोटो और वीडियो - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-iphone-users-be-careful-ios-app-can-steals-your-personal-photos-and-videos

हमें पता है कि आपके पास किस्‍मत से आईफोन है और आप उसे दिखाने का कोई मौका नहीं चूकते लेकिन इन बातों से हटकर कुछ सावधानियां हैं जिन पर ध्‍यान नहीं दिया तो मुश्किल हो सकती है।
अपने आईफोन से निजी पलों को कैद करने से पहले दो बार सोचें। आपका आईफोन आईओएस ऐप आपकी मर्जी के बिना आपके निजी फोटो और वीडियो को क्लिक कर सकता है।
इस प्राइवेसी में दखल का पता चलने पर आईफोन यूजर्स सतर्क हो गए हैं। आस्ट्रियन डेवलपर और गूगल इंजीनियर फेलिक्‍स क्राउज ने अपने ब्‍लॉग में हाल ही में यह बात बताई।
उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि इसकी प्रोसेस ऐपल साफ्टवेयर के कैमरा हैंडल करने जैसी ही है।
आपने ध्‍यान दिया होगा कि सोशल मीडिया ऐप आपके कैमरे में एक्‍सेस से पहले आपसे परमिशन मांगते हैं, यह ऐप के अंदर चुपके से फोटो लेने की कोशिश होती है।
यह कोई स्‍पैम नहीं बल्कि सोच समझकर बनाया गया ऐपल फीचर है। बताने की ज़रूरत नहीं कि गलत इरादों वाले ऐप इन फीचर्स का मिसयूज कर सकते हैं।
ध्‍यान रखने लायक कुछ जरूरी बातें
- आपका आईफोन कैमरे को चुपचाप ऑन कर देगा और इसके बाद ऐप किसी भी समय फ्रंट और बैक कैमरे तक पहुंच सकते हैं।
- जब ऐप आपके डेस्‍कटॉप पर हो तो यह किसी भी पल को फोटो या वीडियो से कैप्‍चर कर सकता है।
- यह रिकार्ड किए गए डेटा को तुरंत अपलोड कर देगा और आप कुछ नहीं कर पाएंगे।
- आपका आईफोन आपके फेस एक्‍सप्रेशन को भी कैप्‍चर कर सकता है।

No comments