Breaking News

अपने कर्मचारियों को ऐसे दिलचस्प भत्ते देता है फेसबुक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

अपने कर्मचारियों को ऐसे दिलचस्प भत्ते देता है फेसबुक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

हर किसी की तमन्ना होती है कि वो किसी ऐसी कंपनी में काम करे जहां पर उसे सैलरी और अन्य फायदों के साथ-साथ कुछ ऐसी सुविधाएं भी मिलें जो काम करने के माहौल को खुशनुमा बना दें। फेसबुक का नाम सुनते ही आमतौर पर लोगों के मन में एक ऐसी ही कंपनी की छवि उभरती है, है न?
फेसबुक काम करने के लिहाज से बेशक एक उम्दा जगह है। मगर, ये कंपनियां बतौर भत्ते अपने कर्मचारियों को कुछ ऐसी पेशकश भी करती हैं जिन्हें सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। हम आपको अपनी इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि फेसबुक कार्यस्थल (ऑफिस) में अपने कर्मचारियों को किस किस तरह के भत्ते प्रदान करता है...
फेसबुक के मेनलो पार्क स्थित कार्यालय में मिलती हैं ड्राई क्लीनिंग सेवाएं
मेनलो पार्क हेडक्वार्टर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए निःशुल्क चार्जिंग स्टेशन के साथ निजी सेवक भत्ता
ऑफिस में ही स्वास्थ्य और दंत चिकित्सा सेवाएं
मेनलो पार्क स्थित कार्यालय में ऑन-साइट नाई की दुकान की उपलब्धता
पूरे दिन में मुफ्त में भोजन और स्नैक्स की उपलब्धता
बच्चा गोद लेने के लिए वित्तीय सहायता के साथ साथ नए बच्चे के लिए 4000 डॉलर का बेबी कैश
मेनलो पार्क में श्रमिकों के लिए वीडियो गेम से भरा आर्केड
पूर्णकालिक कर्मचारियों के लिए 21 दिनों का पेड वैकेशन

जिम सदस्यता या अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए एक वेलनेस भत्ता
मेनलो पार्क कर्मचारियों के लिए एक बाइक की मरम्मत की दुकान
हाल ही में माता-पिता बने कर्मचारियों के लिए 4 महीनों का पेड-ऑफ (बच्चे के जन्म लेने और गोद लेने के पहले साल)

No comments