अनोखा ऐप, दादा-दादी को याद दिलाएगा दवा लेने का समय - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
अब बुजुर्गों को अपनी दवाई का क्रम याद रखने की आवश्यकता नहीं है। उनकी रोजाना की दवा का पूरा शिड्यूल याद दिलाने के लिए एक नया मोबाइल एेप्लीकेशन ‘दवाई दोस्त’ शुरू हुआ है।
एेप को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह बुजुर्गों को अपनी दवा लेना भूलने नहीं देता। इस एेप को आर्यमन कुंजरू ने डिजाइन किया है।
एेप को बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार के ही बुजुर्ग सदस्य से मिली, जिनके लिए टेक्नोलॉजी और टच स्क्रीन का इस्तेमाल काफी चुनौती भरा था।
दवाई दोस्त की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इस्तेमाल करने वाले को वॉयस नोटिफिकेशन के जरिये दवा लेने की याद दिलाता है।
इस वॉयस नोटिफिकेशन को विभिन्न भारतीय भाषाओं में तैयार किया जा रहा है। अभी यह तमिल और हिंदी में उपलब्ध है, मगर जल्दी ही अन्य भाषाओं में भी इसे लाया जा रहा है।
एेप में इस बात की भी सुविधा है कि इसे इस्तेमाल करने वाला अपनी दवा की फोटो भी डाल सकता है या फिर दवा का ब्योरा डालकर उसे लेने का वक्त फोन में डाल सकता है।
No comments