इन टिप्स के जरिये आप फेसबुक, व्हाट्सऐप पर बचा सकते हैं मोबाइल डाटा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
स्मार्टफोन यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फोन पर फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी सोशल मीडिया ऐप्स के इस्तेमाल से डाटा की खपत ज्यादा होती है।
अपने फोन में डाटा की खर्च को कम करने के लिए कुछ आसान तरीके आप अपना सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप मोबाइल डाटा की खपत को नियंत्रित रख सकते हैं।
फेसबुक सेटिंग में ऐसे करें बदलाव-
फेसबुक का इस्तेमाल करते समय आपने ध्यान दिया होगा कि इस सोशल साइट पर वीडियो सामने आते ही ऑटोमेटिक प्ले होने लगता है। इससे आपका डाटा ज्यादा खर्च होता है।
ऐसे में डाटा को सेव करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप में जाएं जहां आपको तीन डॉट नजर आएंगे, उस पर क्लिक करें। यहां आप सेटिंग में जाएं। सेटिंग में नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको वीडियो ऑटो प्ले का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में WiFi Only को सेलेक्ट करें या इसे ऑफ कर दें। इससे आपके फोन में फेसबुक से ज्यादा डाटा खर्च नहीं होगा।
व्हाट्सऐप की सेटिंग बदलकर बचाएं डाटा-
व्हाट्सऐप का इस्तेमाल तो हम सभी दिनभर करते हैं। इससे भी डाटा की खपत ज्यादा होती है। इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सऐप सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद डाटा यूसेज पर टैप करें और लो डाटा यूसेज को ऑन कर दें।
इसके अलावा, एक और तरीके से आप अपने डाटा को बचा सकते हैं।
इसके लिए व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाना होगा। इसमें आपको डाटा यूज पर टैप करना होगा जिसमें आपको कई विकल्प नजर आएंगे। इसमें आपको पहले ऑप्शन ऑटो मीडिया डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको दो और विकल्प दिखेंगे, जिसमें आपको वाई-फाई का ऑप्शन चुनना होगा। इससे आपके व्हाट्सऐप पर आने वाले वीडियो या इमेज अपने आप डाउनलोड नहीं होंगे। ऐसा करने से आपके फोन में सिर्फ वही डाउलोड होगा जो आप चाहते हैं।
No comments