रिलायंस ने रोका JioPhone का प्रोडक्शन, यह है कारण - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
यदि आप बाजार से लड़ नहीं सकते हैं, तो बाजार की दौड़ में ही शामिल हो जाओ। शायद यह बात रिलायंस जियो को समझ में आ गई है। तभी, तो उसने अपने जियो 4G फीचर फोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।
हालांकि, रिलायंस ने इस फोन को धूमधाम से लॉन्च किया और उसे बेहतरीन प्रतिक्रिया भी मिली थी। पहले तीन दिन में ही इतने प्री-बुकिंग के ऑर्डर मिले कि कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ी।
मगर, अब खबर है कि कंपनी ने रिलायंस जियो ने अपने VoLTE फीचर फोन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। वह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, KaiOS के साथ काम करने वाले ऐप की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है।
फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे दूसरे ऐप इस फोन पर काम नहीं करते हैं। जियोचैट, जियोटीवी, जियो सिनेमा जैसे ऐप को ही जियोफोन सपोर्ट करता है।
उधर, यह खबरें भी आ रही हैं कि प्रदिद्वंदी कंपनी एयरटेल ने कार्बन के साथ सस्ता एंड्रॉयज स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 1399 रुपए रखी गई है। इसके अलावा बीएसएनएल और वोडाफोन भी माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर सस्ते स्मार्टफोन्स उतार रही है, जिससे जियोफोन के मार्केट को खतरा हो सकता है।
लिहाजा, अब रिलायंस भी फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। मगर, बड़ा सवाल तो यह है कि इस फोन की कीमत कितनी होगी। क्या यह 1500 रुपए में ही मिलेगा या इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
No comments