कॉफी का कप तक बन जाएगा टीवी रिमोट, जानिए कैसे - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
आपको भले ही यह कल्पना लगे लेकिन आप बिना रिमोट का यूज किए कॉफी मग से या फिर चाहें तो अपना हाथ हिलाकर ही चैनल बदल सकेंगे। शोधकर्ताओं के मुताबिक आप किसी भी चीज को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक तकनीकी विकसित की है जिसकी सहायता घरेलू इस्तेमाल की चीजों जैसे चाय, कॉफी के कप या खिलौनों या फिर केवल अपने हाथ को ही रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
जेस्चर कंट्रोल टेक्नॉलजी में सिर्फ हाथ की मूवमेंट के हिसाब से काम किया जाता है लेकिन इसमें किसी भी अंग को सिंक्रनाइज करके इसका यूज किया जा सकता है।
इस तकनीक को लैंसेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। इस तकनीक में शरीर की मूवमेंट या फिर किसी अन्य चीज की मूवमेंट को कैप्चर कर रिमोट का काम किया जा सकता है। मैचपॉइंट नाम की इस तकनीक में एक साधारण से वेबकैम के जरिए किसी चीज की गति को कैप्चर करके रिमोट का काम लिया जाता है।
इससे आप टीवी का चैनल बदल सकते हैं, आवाज बढ़ा सकतें हैं। इसके लिए यूजर्स को टारगेट मूवमेंट की दिशा को सिंक्रनाइज करना होता है।
No comments