Breaking News

अब पैसे भेजना हुआ आसान, फेसबुक मैसेंजर से कर सकेंगे मनी ट्रांसफर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-now-transfer-money-through-facebook-messenger

अब सोशल मीडिया में लोगों से चैट करते हुए पैसा भेजना भी आसान होगा। जरूरत पड़ने पर आप अपनों की इस तरह बड़ी आसाना से मदद कर पाएंगे।
दरअसल ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेपॉल ने अमेरिकी लोगों को पेपॉल खातों का प्रयोग कर फेसबुक मैसेंजर से पैसे के लेनदेन की सुविधा देने की घोषणा की है। पेपॉल पीयर-टू-पीयर (पी2पी) भुगतान में बाजार में शीर्ष पर है।

2017 की तीसरी तिमाही में इसका पी2पी वॉल्यूम 24 अरब डॉलर (करीब 1.56 लाख करोड़ रुपये) रहा। पिछले साल के मुकाबले इसमें 47 फीसद की वृद्धि हुई।
मैसेंजर में पैसे के लेनदेन की सुविधा लोगों के लिए कई मामले में कारगर होती है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में यह सुविधा दिए जाने की जानकारी दी। इसकी मदद से कैब के बिल से लेकर उपहारों के भुगतान तक करना संभव होगा।

No comments