जियो ऐसे यूजर्स की फ्री कॉलिंग पर लगा रही ब्रेक, जानिए क्यों - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
रिलायंस जियो की जब शुरुआत हुई थी, उस समय कहा गया था कि इसमें वॉयस कॉल हमेशा ही मुफ्त रहेंगे, लेकिन अब नियम व शर्तों से कुछ और ही तस्वीर सामने आ रही है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, कंपनी की तरफ से रिलायंस जियो के कुछ ग्राहकों पर एक लिमिट लगाई गई है। ये जियो यूजर्स रोजाना अनलिमिटेड बात नहीं कर सकते हैं।
रिलायंस जियो के रिचार्ज वाउचर की नियम व शर्तों के अनुसार, ये यूजर्स रोजाना सिर्फ 300 मिनट मुफ्त कॉल कर सकते हैं। यदि ये रोजाना की इस सीमा को पार करते हैं तो मुफ्त कॉल नहीं कर पाएंगे। ऐसे यूजर्स के लिए मुफ्त कॉलिंग की साप्ताहिक सीमा 1200 मिनट है और मासिक (28 दिन) सीमा 3000 मिनट है।
रोजाना कर सकते हैं 100 मैसेज -
रिचार्ज वाउचर के नियम व शर्तों में यह भी कहा गया है कि आप रोजाना सिर्फ 100 मैसेज ही भेज सकते हैं, जो ट्राई की तरफ से निर्धारित सीमा है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि रिलायंस जियो का प्लान सिर्फ निजी इस्तेमाल के लिए है। कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह मुफ्त कॉलिंग को किसी दुरुपयोग की स्थिति में बंद भी कर सकती है। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि इसका इस्तेमाल टेलेमार्केटिंग या फिर किसी कॉमर्शियल काम के लिए नहीं किया जाएगा।
इनके लिए लिमिटेड होगी कॉलिंग -
जियो प्रायोरिटी टीम के अनुसार कुछ ऐसे यूजर्स हैं जो जियो के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर का दुरुपयोग कर रहे हैं। ये यूजर्स जियो के जरिये अपना कॉमर्शियल प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। ये यूजर्स जियो के सिम से 10 घंटे तक वॉयस कॉल कर रहे हैं। कंपनी की योजना है कि इन ग्राहकों की वॉयस कॉलिंग को लिमिटेड कर दिया जाए। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अन्य कंपनियों की भी है कॉलिंग लिमिट -
यहां आपको बता दें कि रिलायंस जियो मुफ्त कॉलिंग पर सीमा लगाने वाली पहली टेलिकॉम कंपनी नहीं है। दरअसल, सभी कंपनियां इस तरह की सीमा लगाती हैं। अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से मुफ्त कॉलिंग की सीमा अलग-अलग हो सकती है। इसे फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) कहा जाता है। यह इसलिए लगाई जाती है ताकि कोई इस मुफ्त कॉलिंग का दुरुपयोग न करे सके।
149 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट -
जहां एक ओर मुफ्त कॉलिंग के प्लान में सीमा लगाए जाने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी ओर, 149 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट देने की खबर भी आ रही है। कंपनी के 149 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलता है। यह डेटा खत्म होने के बाद आपको दूसरे किसी इंटरनेट प्लान से रिचार्ज कराना होता है। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट देने की योजना बना रही है। इसके तहत आपका 2 जीबी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने के बाद आप 64 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट चला सकेंगे।
No comments