Breaking News

गूगल का दावा, सबसे ज्यादा यूजर डाटा की रिक्वेस्ट कर रही है भारत सरकार - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-google-tansparency-report-claims-user-data-requests-from-indian-government

सरकार नेट पर की जाने वाली आपकी हरकत पर नजर रख रही है। आपके जीमेल, यूट्यूब, गूगल मैप और गूगल से जुड़ी तमाम सर्विस आपके बारे में बहुत से भेद खोल सकती हैं। इसलिए सावधान हो जाइए। यह खुलासा खुद गूगल ने किया है।
कंपनी ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से लगातार यूजर डाटा की जानकारी मांगने के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इस वर्ष पहले छह महीने में यानी जनवरी से जून के बीच में ही भारत की ओर से 6343 अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है।

इनमें सरकारी एजेंसियां, कोर्ट और अन्य एजेंसियां शामिल थीं। हालांकि, गूगल ने इनमें से 54 फीसद अकाउंट के बारे में ही जानकारी मुहैया कराई।
पिछले साल इसी समयावधि के दौरान 6,207 यूजर अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई थी। यदि पूरी दुनिया से तुलना की जाए, तो डाटा रिक्वेस्ट की कुल संख्या में इजाफा हुआ है। कुल मिलाकर गूगल को 83 हजार 345 अकाउंट्स से 48 हजार 941 यूजर डाटा की रिक्वेस्ट की गई थी।
यह संख्या पिछले साल इसी समयावधि की तुलना में 4000 अधिक थी। इस साल पूरी दुनिया से गूल को 65 फीसद अधिक की डेटा रिक्वेस्ट की गई है, जिनमें 54 हजार यूजर एकाउंट शामिल हैं।

No comments