खुलासा: 4G नेटवर्क के मामले में भारत में बेस्ट है यह कंपनी- सौरभ कुमार श्रीवास्तव
भारत में टेलिकॉम सर्विसेस का तेजी से विस्तार हो रहा है। बेहतर सेवा को लेकर कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में सबसे अच्छी सेवाएं किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है। ताजा रिपोर्ट में इसका जवाब मिल गया है।
ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्टिंग फर्म ओपनसिग्नल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 3जी और 4जी का सबसे तेज नेटवर्क एयरटेल का है। हालांकि 4जी की उपब्धता के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे है। छह माह पहले जारी ऐसी ही एक रिपोर्ट में भी एयरटेल की 4जी और 3जी स्पीड सबसे बेहतर पाई गई थी।
'स्टेट ऑफ मोबाइल नेटवर्क्स: इंडिया' शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में बताया गया है कि विभिन्न नेटवर्क पर 9.2 एमबीपीएस के एलटीई डाउनलोड और 3.6 एमबीपीएस के 3जी डाउनलोड्स का अध्ययन करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है।
रिपोर्ट में देशभर की 7 लाख मोबाइल डिवाइसेस के 7 अरब डाउनलोड का विश्लेषण किया गया है। यह रिपोर्ट 1 जून से 31 अगस्त 2017 के डाटा पर आधारित है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा, केरल और मध्यप्रदेश में यह सर्वे किया गया है।
रिपोर्ट की खास बातें -
- रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 4जी सेवाओं को लेकर एयरटेल और जिओ के बीच सबसे बड़ी जंग छिड़ी है। पिछले छह माह में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और जियो की 4जी स्पीड तेजी से बढ़ी है।
- 3G और 4G टॉप स्पीड में भले ही एयरटेल आगे हो, लेकिन 4जी नेटवर्क की उपलब्धता जियो में बेहतर है। जिन ऑपरेटर की एलटीई उपलब्धता कम है, उनकी कुल स्पीड भी कम है, क्योंकि यूजर को 3जी नेटवर्क से कनेक्ट करने में ज्यादा वक्त गुजारना पड़ रहा है।
- जियो 4जी उपलब्धता में आगे है, लेकिन आईडिया और वोडाफोन ने भी इस दिशा में सुधार किया है।
- रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 3.9 एमबीपीएस से बढ़कर 5.8 एमबीपीएस हो गई है।
- वहीं एयरटेल, आईइिया और वोडाफोन की 4जी स्पीड में गिरावट दर्ज की गई है।
nice post thanks for sharing.
ReplyDeletemobile signal booster