Whatsapp जल्द शुरू करेगा बिजनेस सेवा, बुक माय शो से किया करार - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
फ्री मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही बिजनेस की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। खबरों की मानें तो व्हाट्सएप ने इसके लिए कई कंपनियों से करार भी कर लिया है। इसमें बुकमाय शो, ओला जैसी सर्विस इंडस्ट्री से जुड़ी नामी कंपनियां शामिल हैंं।
BookMyShow ने अपने उपभोक्ताओं को बुक्ड टिकेट्स का कन्फर्मेशन भेजने के लिए व्हाट्सएप पर अपने एकीकरण की पुष्टि कर दी है। फैक्टर डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर द्वारा BookMyShow का व्हाट्सएप पर कन्फर्मेशन मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि ‘हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे। अगर हमारे मैसेज नहीं पाना चाहते तो ‘स्टॉप’ लिखकर भेजें।’
व्हाट्सएप कर रहा अकाउंट का सत्यापन
FAQ सेक्शन के मुताबिक, कंपनी ने बिजनेस अकाउंट को सत्यापित करना भी शुरु कर दिया है। इन अकाउंट्स के नाम के सामने ग्रीन रंग का बैज दिया गया होगा। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन नंबर से बिजनेस अकाउंट की पुष्टि कर ली है। साथ ही यह भी लिखा गया है, इसमें मैसेजेज को चैट से डिलीट नहीं किया जा सकेगा। व्हाट्सएप ने यह भी बताया कि अगर यूजर के कॉन्टैक्ट में कोई बिजनेस नंबर सेव होगा तो यूजर्स को वो नाम दिखाई देंगे जो उन्होंने अपने लिए चुने हैं। व्हाट्सएप ने अपने FAQ पेज पर बताया की यूजर्स पीले चैटबॉक्स में बिजनेस कंपनियों से सीधे बात कर सकेंगे।
खबर है की व्हाट्सएप बिजनेस सेवा अब BookMyShow के अलावा Ola और Oyo के साथ भी एकीकरण करने वाली है। इसके बाद ऐसा संभव है की Ola ओटीपी मैसेज और इनवॉइस व्हाट्सएप के जरिये भेजेगी। वहीं Oyo के बुकिंग कन्फर्मेशन व्हाट्सएप पर मिलेंगे।
फीचर कुछ बिजनेस के लिए होगा सीमित -
इसके अलावा यह भी बताया गया कि पायलट प्रोग्राम में यह फीचर कुछ बिजनेसेज के साथ ही सीमित होगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इसे सबके लिए रोलआउट कब किया जाएगा। ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए इस ऐप पर काम कर रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इस ऐप को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज 10 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
No comments