WhatsApp ने किया ब्रिटेन को एनक्रिप्टेड मैसेज की सुविधा देने से इन्कार - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
फेसबुक के स्वामित्व वाले वाट्सएप ने ब्रिटेन की सरकार को एनक्रिप्टेड मैसेज तक पहुंच की सुविधा देने से साफ मना कर दिया है। अधिकारियों ने हालिया आतंकी हमलों की जांच में इन संदेशों का पता लगाया था, लेकिन वे इन कूट संदेशों को पढ़ नहीं पाए। इस पर सरकार ने इन तक पहुंच के लिए वाट्सएप से आग्रह किया था।
संदेशों या सूचनाओं को कूट भाषा में लिखने की प्रक्रिया को एनक्रिप्शन कहते हैं। इसकी पहुंच सिर्फ अधिकृत व्यक्तियों तक ही हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आतंकियों की एनक्रिप्टेड बातचीत तक पहुंच नहीं होना सुरक्षा सेवाओं के लिए बड़ी खामी है। आतंकी खासतौर पर वाट्सएप और टेलीग्राम जैसे एनक्रिप्टेड एप्स का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा, 'यह काफी अहम है कि उनकी बातचीत तक हमारी पहुंच हो सके।'
वाट्सएप ने बयान में कहा कि डाटा उपलब्ध कराया नहीं जा सकता। वाट्सएप इसे खुद नहीं जुटाता। गौरतलब है कि वेस्टमिंस्टर, मैनचेस्टर और लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमलों से पहले एनक्रिप्टेड मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल किया गया था।
लंदन मेट्रो हमले में दो और गिरफ्तार
ब्रिटेन पुलिस ने पिछले हफ्ते लंदन मेट्रो पर हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस हमले में तीस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्कॉटलैंड यार्ड की आतंकरोधी कमान ने जांच-पड़ताल के दौरान साउथ वेल्स और न्यूपोर्ट से दो लोगों को गिरफ्तार किया।
No comments