Breaking News

एयरटेल को पछाड़ TRAI के डाटा स्पीड टेस्ट में Jio फिर नंबर वन - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-data-speed-test-by-trai-declares-reliance-jio-on-the-top

जब से टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो बाजार में आई है। तब से वो अपने ऑफर्स और सुविधा के जरिए ना सिर्फ ग्राहकों को चौंका रही है। बल्कि दूसरी कंपनियां भी अपनी रणनीति बदलने को मजबूर हो रही हैं। एक बार फिर रिलायंस जियो ने डाटा स्पीड के मामले में भी दूसरी कंपनियों को मात दे दी है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में रिलायंस जियो औसत मासिक डाटा स्पीड के मामले में टॉप पर है।
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो औसत डाटा स्पीड में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार 7 महीनों से जियो सबसे आगे चल रहा है। स्पीड के मामले में जियो ने मौजूदा कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया को पछाड़ दिया है।
कंपनियों के डाटा की कैसी रही रफ्तार -
जुलाई में जियो की डाउनलोड स्पीड 18.331 एमबीपीएस रही है। जबकि देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की स्पीड जियो से आधी रही। एयरटेल 9.266 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं, वोडाफोन इंडिया की स्पीड 9.325 एमबीपीएस और आइडिया सेल्यूलर की स्पीड 8.833 एमबीपीएस रही।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है जियो -
जियो के सफर पर नजर डाली जाए तो एक साल पहले इस कंपनी ने फ्री वॉयस कॉलिंग और डाटा के साथ भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा था। खबरों के मुताबिक, भारत में मोबाइल डाटा यूसेज ने 20 करोड़ जीबी डाटा प्रति महीने से 150 करोड़ जीबी डाटा प्रति महीने का आंकड़ा छुआ है। जियो का दावा है कि उसके यूजर्स अकेले ही 125 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो, “जियो नेटवर्क पर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों की खपत को मिलाकर की गई खपत का पांच गुना ज्यादा डाटा खपत होता है।”
जियो ने जोड़े हर सेकेंड 7 यूजर्स -
किसी भी दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनी की तुलना में जियो ने सबसे तेज यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। कंपनी ने केवल 170 दिनों में हर सेकेंड 7 यूजर्स को जोड़कर 100 मिलियन का आंकड़ा पार किया है।

No comments