Breaking News

Tez को पहले ही दिन 4 लाख से ज्यादा ने अपनाया, 1.8 करोड़ का हुआ लेन देन - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

cool-apps-upiintegrated-google-tez-embraced-by-over-4-lakh-indians-in-just

भारत में लॉन्चिंग के 24 घंटे के अंदर ही गूगल के डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज’ को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के मुताबिक लांचिंग के बाद से इसे चार लाख 10 हजार सक्रिय यूजर अपना चुके हैं। ऐप पर इस दौरान 1.8 करोड़ लेनदेन हुआ है। ‘तेज’ को एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया था।
इसकी लॉन्चिंग के मौके पर वित्त मंत्री ने बताया कि गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से जनवरी में इस तरह के डिजिटल पेमेंट एप पर चर्चा हुई थी। जेटली ने उम्मीद जताई कि ‘तेज’ की मदद से डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने में मदद मिलेगी। पिचाई ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘हमें उम्मीद है कि तेज के लॉन्च होने से भारत डिजिटल इंडिया के लक्ष्य के एक कदम और नजदीक पहुंच जाएगा।’

भारत के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित ‘तेज’ के जरिये यूजर बिना कोई शुल्क दिए सीधे बैंक खाते से पैसा दूसरे को ट्रांसफर कर सकेंगे। विशेष रूप से भारत के लिए तैयार इस ऐप में अंग्रेजी के साथ सात भारतीय भाषाओं (हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु) को शामिल किया गया है।
ऐसे करें तेज को इस्तेमाल - 
सबसे पहले, ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर से उसका बैंक अकाउंट नंबर डालने और वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा।
ऐप के इंटरफेस से ही आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टेक्स्ट मैसेज भेज कर आसानी से बैंक अकाउंट वेरीफाई करा सकते हैं।
अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपको यूपीआई पिन डालना होगा। अब आप पेमेंट करने के लिए तैयार हैं।
इसी के साथ आप ये भी देख पाएंगे की आपका कौन-सा दोस्त इस ऐप का प्रयोग कर रहा है।
तीन तरीकों से कर पाएंगे पेमेंट - 
ऐप यूजर्स को तीन तरीकों से पेमेंट करने की सुविधा देती है।
- पहला UPI ID है। यह भारत सरकार के UPI इंटरफेस का पार्ट है। अगर आपको रिसीवर का आईडी पता है तो उसे एंटर करें और पेमेंट हो जाएगी।
- दूसरा तरीका QR कोड से पेमेंट करना है। इसमें यूजर्स QR कोड को स्कैन कर के पेमेंट कर सकते हैं।
- तीसरा तरीका फोन नंबर से पेमेंट करने का है। यह उसी तरह होगा, जिस तरह से पेटीएम में नंबर डाल कर पेमेंट की जाती है।

No comments