iPhone X की भारत में कीमत 1 लाख, US के मुकाबले 25 हजार ज्यादा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
ऐपल ने हाल ही में अपने तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से सबकी निगाहें कंपनी की 10वीं सालगिरह पर पेश हुए आईफोन एक्स पर हैं। इसे 64 जीबी और 256 जीबी मेमोरी के वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके अनुसार इसकी भारत में कीमत 89000 से 1 लाख रुपए तक होगी।
खबरों के अनुसार जब भारत में यह लॉन्च होगा तो इसके 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 1.02 लाख रुपए होगी। वहीं इसकी अमेरिकी में कीमत 1100 डॉलर है। इसके अलावा 64 जीबी वाले वेरियंट की कीमत अमेरिकी में 999 डॉलर होगी। अगर 1 डॉलर को 64 रुपए से तुलना करके देखें तो इसकी कीमत 64 हजार होगी वहीं 256 जीबी वाले की कीमत 1149 डॉलर यानी लगभग 73,600 रुपए होगी। इसका मतलब 64 जीबी वाला आईफोन एक्स भारत में 25-27 हजार रुपए महंगा मिलेगा।
यह रकम भारत से अमेरिकी के एक तरफ के हवाई किराए के बराबर है। दावा किया जा रहा है कि ऐपल ने इस फोन में 128 जीबी वेरियंट को हटा दिया है और इसके चलते लोगों को 256 जीबी का वेरियंट खरीदना पड़ेगा क्योंकि 64 जीबी काफी नहीं होता। आईफोन एक्स के लिए प्री ऑर्डर 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे वहीं यह 3 नवंबर को को यह भारत, चीन और अमेरिकी में इसकी बिक्री शुरू होगी।
No comments