Breaking News

फुटबॉल खेलने के शौकीन हैं, तो बड़े काम का है गेम प्लान ऐप - सौरभ कुमार श्रीवास्तव


अगर आप भी फुटबॉल खेलने के शौकीन हैं और अपने जैसे ही क्षमता वाले किसी खिलाड़ी के साथ खेलना चाहते हैं, तो गेम प्लान नाम का ऐप आपके लिए ही है। इस ऐप को अप्रैल में शहर में शुरू किया गया था। खिलाड़ी अपनी उम्र, स्थान और गेम स्किल्स के आधार पर दूसरे खिलाड़ियों से इस ऐप के जरिये जुड़ सकते हैं।

पहले फुटबॉल मैच के लिए विज्ञापन पोस्ट करना होता था और इंतजार करना होता था कि कोई इसका जवाब दे। मगर, अब इस ऐप के आने के बाद अपनी ही क्षमताओं के जैसे खिलाड़ी का पता करना काफी आसान है। ऐप को पार्थ और रक्षित अग्रवाल ने शुरू किया है। दोनों भाइयों का कहना है कि इस ऐप पर बेंगलुरु के 3,500 से अधिक मेंबर्स हैं।
यह पुणे और मुंबई में भी लोकप्रिय हो रहा है। बाजार में मौजूद अन्य ऐप के उलट इसमें एक ही तरह की सोच और क्षमता वाले खिलाड़ियों की कम्युनिटी बनाने पर फोकस किया गया है। अग्रवाल भाईयों ने कहा कि हमने इसे पहले बेंगलुरू में लॉन्च किया क्योंकि दूसरे मेट्रो शहरों की तुलना में यहां फुटबॉल को लेकर ज्यादा दीवानगी है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि खेल की क्वालिटी अच्छी हो, ऐप हर गेम के बाद यूजर्स से हर खिलाड़ियों की रेटिंग के लिए कहता है। इसके बाद एल्गोरिथम हर खिलाड़ी की रेटिंग का औसत लेता है और किसी खेल के लिए प्लेयर्स की रेटिंग करता है। अगर किसी खिलाड़ी को 5 में से 4 रेटिंग मिलती है, तो अगली बार उसके द्वारा गेम की रिक्वेस्ट करने पर यह टेक्नोलॉजी उस खिलाड़ी की क्षमता वाले खिलाड़ियों के साथ मैच करता है, ताकि खेलने में मजा आए।
ऐप के सलाहकार बेंगलुरू फुटबॉल क्लब के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि इस तरह की तकनीक बहुत बढ़िया है। जरूरी नहीं है कि सभी खिलाड़ी एक ही समय में फ्री हो। ऐसे में कई संभावित गेम हो ही नहीं पाते थे। गेम प्लान एक फुटबॉल परिवार बनाने की तरह है, जहां आप खेलने, नए साथी बनाने और खेल को आगे बढ़ाते हैं।

No comments