Breaking News

वित्तमंत्री जेटली लॉन्च करेंगे गूगल पेमेंट सर्विस ऐप 'Tez', जानें पांच बड़ी बातें - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

cool-apps-google-debuts-mobile-payments-app-tez-for-india-finance-minister-arun-jaitley-to-launch

इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल सोमवार यानी 18 सितंबर से भारत में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस के बाजार में अपने पैर जमाने जा रही है। कंपनी भारत में पेमेंट ऐप Tez लांच करेगी। इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली में लांच करेंगे। वित्त मंत्रालय ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

गूगल अपनी पेमेंट सर्विस अमेरिका में चलाता है। इस ऐप से सभी बड़े या छोटे भुगतान, आप तेज के साथ सीधे अपने बैंक खाते से कर सकते हैं। गूगल ने भारत के लिए अपने नए डिजिटल भुगतान ऐप के बारे में जानकारी अपने पोर्टल में दी है। यह एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा।
भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल पेमेंट बाजार से जुड़ने वाले दूसरे बड़े प्लेयर में फेसबुक के मालिकाना हक वाला WhatsApp भी शामिल है। WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर एक यूपीआई बेस्ड इंटरफेस के लिए काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज मेसेजिंग प्लेटफॉर्म UPI के जरिए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए NPCI और कुछ बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
भारत में डिजिटल पेमेंट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर 2017 के आखिर तक तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी का कहना है कि इस साल के आखिर तक करीब 50 लाख इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल मशीन हो जाएंगी।
यह है यूपीआई -
यूपीआई एक पेमेंट सिस्टम है, जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया था। इसे रिजर्व बैंक नियंत्रित करता है। यूपीआई सिस्टम से मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच तत्काल पैसे की लेन-देन की सुविधा देता है।
जानिए तेज से जुड़ी अहम बातें -
- तेज पेटीएम की तरह का मोबाइल वॉलेट नहीं है, जहां आप पैसे ऐप में स्टोर कर सकते हैं। यह ऐपल या पश्चिमी देशों में उपयोग होने वाले वॉलेट की तरह है, जिसमें आपका बैंक एकाउंट फोन से लिंक होता है। यह फोन के जरिये बैंक एकाउंट से भुगतान करने की सुविधा देता है।
- इस ऐप को एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित वे सारे बैंक सपोर्ट करेंगे, जो यूपीआई को सपोर्ट करते हैं।
- ऑनलाइन पेमेंट पार्टनर्स में डोमिनोस जैसी बड़ी फूड चेन, रेडबस और जेट एयरवेज जैसी परिवहन सेवाएं शामिल हैं।
- भारतीय बाजार के कई हिस्सों को कवर करने के लिए ऐप अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषा में उपलब्ध होगा।
- इस ऐप के जरिये रोजाना एक लाख रुपए और दिन में 20 ट्रांसफर करने की सीमा तय है।

No comments