Breaking News

भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 8, कीमत ने चौंकाया - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

tech-nokia-8-much-awaited-android-flagship-smartphone-landed-in-india

 नोकिया ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी डबल कैमरा फंक्शन है, जो एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से फोटो या वीडियो लेने की सुविधा देता है।
इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और इतनी ही क्षमता का सेल्फी कैमरा है। 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस हैंडसेट की कीमत 36,999 रुपए है।
नोकिया का यह सबसे महंगा स्मार्टफोन है। हालांकि नोकिया 8 की कीमत ने कई लोगों को चौंकाया है। पहले कहा गया था कि यह फोन करीब 45 हजार रुपए में आएगा। फिर 39,999 रुपए कीमत बताई गई, लेकिन आखिरकार इसकी कीमत 36,999 रुपए रखी गई। इसके पीछे यह मान्यता है कि कंपनी भारतीय बाजार में एक बार फिर पैठ बढ़ाने की कोशिश में है।

No comments