आज से बुक कराएं ये फोन, साल भर बाद लौटाकर पाएं 70 फीसद कैशबैक - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
पिछले दिनों टिम कुक और मुकेश अंबानी की मीटिंग हुई थीं। इस बेहद खास मीटिंग का असर अब बाजार में देखने को मिलेगा।
हाल ही में लांच ऐपल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की प्री-आर्डर बुकिंग 22 सितंबर से शुरू हो रही है। दोनों मॉडल की बुकिंग रिलायंस जियो स्टोर, रिलायंस जियो आउटलेट और जियो डॉट कॉम पर होगी।
22 से 29 सितंबर तक होने वाली इस बुकिंग पर जियो की ओर से कैशबैक, बायबैक गारंटी ओर एक्सक्लूसिव प्लान्स दिए जा रहे हैं।
आईफोन 8 और 8 प्लस की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 10000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के लिए ग्राहकों को सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करनी होगी। इस कैशबैक ऑफर के बाद 64 जीबी आईफोन 8 की कीमत 54,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 67,000 रुपये हो जाएगी। वहीं, आईफोन 8 प्लस 64 जीबी और 256 जीबी मॉडल की कीमत क्रमशः 63,000 और 76,000 रुपये हो जाएगी।
एक साल बाद मिलेगा 70 फीसद कैशबैक
इतना ही नहीं, रिलायंस जियो एक ओर बड़ा ऑफर दे रही है। अगर ग्राहक आईफोन 8 या 8 प्लस रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम, जियो स्टोर और माय जियो ऐप से खरीदेंगे और एक साल बाद फोन को वापस कर देंगे, तो उन्हें इन हैंडसेट्स की कीमत का 70 फीसद कैशबैक मिलेगा।
इसका मतलब यह की अगर किसी शख्स ने iPhone 8 प्लस का 256 जीबी मॉडल 86,000 रुपये में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 60,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
जल्द आएंगे जियो एक्सक्लूसिव प्लान
इसके आलावा जियो जल्द ही दोनों स्मार्टफोन्स के लिए एक्सक्लूसिव प्लान भी पेश करेगी। iPhone 8 और iPhone 8 Plus के ग्राहक चाहें तो 799 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं जिसमें मुफ्त कॉल के साथ 90 जीबी डेटा मिलता है।
No comments