Breaking News

बिना ऑनलाइन आए पढें WhatsApp मैसेज, सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा -सौरभ कुमार श्रीवास्तव

व्हाट्सएप पर जब से ब्लू टिक सेटिंग आई है, तब से मैसेज सेंड करने वाले को आसानी से पता चल जाता है कि आपको मैसेज डिलीवर हुआ या नहीं और आपने उसे पढ़ा या नहीं। यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे हैं, जिससे आप बिना ऑनलाइन आए मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा।
Image result for hd whatsapp
आप कहेंगे कि ऐसा तो रीड रिसिप्ट ऑफ कर के भी किया जा सकता है, लेकिन यह सेटिंग ऑफ करने पर आप भी कोई की रिसिप्ट नहीं देख पाएंगे। हम जो ट्रिक बता रहे हैं, उसमें आप मैसेज पढ़ पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा।

Unseen एेप व्हाट्सएप के साथ-साथ फेसबुक मैसेंजर, टेलीग्राम और वाइबर पर काम करती है। यह ऐप डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आपको मैसेज मिलेगा, इस एेप पर भी मैसेज आ जाएगा। इस एेप के जरिये आप पिक्चर्स के अलावा वीडियोज भी देख पाएंगे। इसके लिए बस आपको चैट पर क्लिक कर दायीं ओर ऊपर की तरफ मीडिया आइकन पर क्लिक करना होगा। यह एेप प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए फ्री में उपलब्ध है।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल 
एेप डाउनलोड कर एक्सेसिबिलिटी परमिशन दे दें| सेटिंग्स में एेप का चुनाव कर लें, जिसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना है। बस अब अपने नए मैसेज आने का इंतजार करें।
...लेकिन जरूर बरतें यह सावधानी
हर एेप की कुछ खासियतें तो कुछ नुकसान होते हैं। इस एेप के जरिये जहां आप बिना ऑनलाइन जाएं मैसेज पढ़ सकते हैं। वहीं, इस एेप के पास आपकी गैलरी का एक्सेस रहता है। अगर आपको इस विकल्प से कोई परेशानी नहीं है तो यह बिना ऑनलाइन जाए मैसेज पढ़ने का एक अच्छा तरीका है।

No comments