बिना ऑनलाइन आए पढें WhatsApp मैसेज, सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा -सौरभ कुमार श्रीवास्तव
व्हाट्सएप पर जब से ब्लू टिक सेटिंग आई है, तब से मैसेज सेंड करने वाले को आसानी से पता चल जाता है कि आपको मैसेज डिलीवर हुआ या नहीं और आपने उसे पढ़ा या नहीं। यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे हैं, जिससे आप बिना ऑनलाइन आए मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेन्डर को पता भी नहीं चलेगा।

आप कहेंगे कि ऐसा तो रीड रिसिप्ट ऑफ कर के भी किया जा सकता है, लेकिन यह सेटिंग ऑफ करने पर आप भी कोई की रिसिप्ट नहीं देख पाएंगे। हम जो ट्रिक बता रहे हैं, उसमें आप मैसेज पढ़ पाएंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा।
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
एेप डाउनलोड कर एक्सेसिबिलिटी परमिशन दे दें| सेटिंग्स में एेप का चुनाव कर लें, जिसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना है। बस अब अपने नए मैसेज आने का इंतजार करें।
...लेकिन जरूर बरतें यह सावधानी
हर एेप की कुछ खासियतें तो कुछ नुकसान होते हैं। इस एेप के जरिये जहां आप बिना ऑनलाइन जाएं मैसेज पढ़ सकते हैं। वहीं, इस एेप के पास आपकी गैलरी का एक्सेस रहता है। अगर आपको इस विकल्प से कोई परेशानी नहीं है तो यह बिना ऑनलाइन जाए मैसेज पढ़ने का एक अच्छा तरीका है।
No comments