यह कंपनी यूजर्स को दे रही 5 जीबी डाटा प्रतिदिन, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
यह कंपनी यूजर्स को दे रही 5 जीबी डाटा प्रतिदिन, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा - सौरभ कुमार श्रीवास्तव
सराकरी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने चुनिंदा सर्किल्स में तीन नए प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स का लाभ केवल गुजरात और पंजाब के यूजर्स ही उठा सकते हैं। इनकी कीमत 258 रुपए, 378 रुपए और 548 रुपए है।
दूसरी तरफ, आरकॉम ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया था। इसके तहत जो ग्राहक वाई-पॉड डोंगल खरीदते हैं तो उन्हें एक बंडल ऑफर दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 5,199 रुपए देने होंगे। इसकी वैधता 1 साल है। वाई-पॉड डोंगल के साथ आरकॉम के 4जी सिम कार्ड और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। तो चलिए इन प्लान्स से जुड़ी डिटेल्स पर:
बीएसएनएल के प्लान्स -
1- 289 रुपए के प्लान में यूजर्स को 220 रुपए का टॉकटाइम और 110 मिनट का बीएसएनएल टू बीएसएनएल बैलेंस दिया जाएगा। इसकी वैधता 30 दिन की है।
2- 378 रुपए के प्लान में यूजर्स को 4 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही 30 मिनट ऑफ-नेट कॉल प्रतिदिन दी जाएगी। इसकी वैधता 30 दिन की है।
3- 548 रुपए के प्लान में यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसमें कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिलेंगे। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी।
नोट: प्लान्स की कीमत और बेनिफिट सर्किल के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर: 258 रुपए के प्लान की कीमत गुजरात में 259 रुपए होगी। ऐसे ही 378 रुपए के प्लान की कीमत 379 रुपए होगी। 548 रुपए के प्लान में गुजरात यूजर्स को 5 जीबी डाटा दिया जाएगा जबकि पंजाब यूजर्स को 4 जीबी डाटा ही मिलेगा।
यह है आरकॉम का नया ऑफर -
इस ऑफर को RCom-Eshop.com पर लिस्ट किया गया है। ऑफर के तहत यूजर्स को प्रीपेड 4जी सिम कार्ड के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 356 दिन यानी 1 साल की है। इसका सीधा मतलब कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 365 जीबी डाटा दिया जाएगा।
यह एक बंडल ऑफर है जिसके तहत यूजर्स को नया 4जी सिम कार्ड, एक साल का डाटा प्लान और डोंगल दिया जा रहा है। इसकी कीमत 5,199 रुपए है। आपको बता दें कि केवल डोंगल की ही कीमत 3,200 रुपए है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए 500 रुपए का ईएमआई प्लान भी लिस्ट किया है। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक इस बंडल ऑफर को 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।
No comments