Breaking News

जियो को टक्कर देने ये कंपनी 4जी फीचर फोन के साथ दे सकती है बंडल ऑफर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव

जियो को टक्कर देने ये कंपनी 4जी फीचर फोन के साथ दे सकती है बंडल ऑफर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव 

कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने अपना 4जी फीचर फोन शून्य कीमत पर लॉन्च किया है। टेलिकॉम बाजार के बाद कंपनी ने मोबाइल सेक्टर में भी हड़कंप मचा दिया है। खबरों की मानें तो कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियोफोन के साथ उन ग्राहकों को जोड़ना चाहते हैं जो पिछले साल जियो 4जी के साथ नहीं जुड़े थे। मोबाइल निर्माता कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए अपनी-अपनी योजनाएं बनाने में लगी हैं। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी और जियो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही है। इससे वो मोबाइल बाजार पर अपना वर्चस्व हासिल करना चाहती है।
एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विठ्ठल ने कहा कि कंपनी को फोन और उसकी इनवेंटरी बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। एयरटेल 4जी फीचर फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ करार कर बंडल ऑफर्स पेश करेगी।

आपको बता दें कि एयरटेल ने ऐलान किया था कि वो अपनी 4जी VoLTE सर्विस की शुरुआत मार्च 2018 से करेगा। मौजूदा परिपेक्ष्य में भारत में केवल रिलायंस जियो ही 4जी VoLTE सर्विस उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल ने इससे पहले भी कुछ स्मार्टफोन्स के लिए बंडल ऑफर पेश किए थे।
अगर 4जी फीचर फोन की बात करें तो फिलहाल लावा के पास ही 4जी फीचर फोन उपलब्ध करा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस लिस्ट में माइक्रोमैक्स, इंटेक्स और कार्बन भी शामिल हो सकते हैं।

No comments