Breaking News

24 घंटे से भी कम समय में 25 लाख बार देखा गया 'न्यूटन' का ट्रेलर - सौरभ कुमार श्रीवास्तव


राजकुमार राव की नई फिल्म 'न्यूटन' का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसे ब्लैक कॉमेडी बताया जा रहा है और ट्रेलर से भी यही महसूस हो रहा है।
इस ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे 25 लाख बार देखा जा चुका है। यच भी है, ट्रेलर जबरदस्त प्रभाव पैदा करने वाला है। ट्रेलर में राजकुमार के अपने नाम न्यूटन का राज भी बताया है। वे बताते हैं कि उनका नाम नूतन था। उन्होंने नू को 'न्यू' और तन को 'टन' किया।

ये एक सरकारी क्लर्क की कहानी है, जिसे नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में वोटिंग करवाने के लिए भेजा जाता है। विपरीत हालात में भी वो अपने आदर्श नहीं त्यागता है।
इस फिल्म का निर्देशन किया है अमित वी.मसुरकर ने। इस काॅमेडी-ड्रामा को लिखा भी उन्होंने ने ही है। बता दें कि राजकुमार ने इस फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा है 'इस फिल्म की शूटिंग मेरे लिए अद्भूत अनुभव रहा। एेसा मैने कभी महसूस नहीं किया, हर पल का भरपूर मजा लिया। इस मजे का अनुभव मैं ताउम्र करूंगा। मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।'
इस फिल्म को बर्लिन फिल्म समारोह समेत कई नामी फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया जा चुका है। अब आनंद एल राय भी इससे बतौर प्रमोटर जुड़ चुके हैं। यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

No comments